बागेश्वर-कांडा तहसील क्षेत्र में नरगोली के सिमायल गांव में मोटर मार्ग के लिए हुई सर्वे का ग्रामीणों ने विरोध किया है। गांव वालों को समझाने गए कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल की भी लोगों ने एक न सुनी। उपजाऊ जमीन और जंगल के रास्ते सड़क कटान का विरोध जारी रखा। ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग बताकर वहां से मोटर मार्ग के कटान की मांग की है।
लोनिवि राज्य सेक्टर से नरगोली के सिमायल गांव के लिए आठ किमी सड़क का निर्माण करा रही है। इस मोटर मार्ग के लिए ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे।
विभाग ने मोटर मार्ग की पहले सर्वे भी कर ली थी। तब ग्रामीणों ने कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन जब विभागीय अधिकारी फाइनल सर्वे करने पहुंचे तो तल्ला सिमायल, मल्ला सिमायल और नरगोली के ग्रामीणों ने सर्वेे का विरोध कर दिया।