टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों काफी सुर्खियों मे हैं। दरअसल, अंकिता अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की। जिसे देखने को बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं। तो चलिए जानते हैं पूरी सच्चाई।
दरअसल, अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने दोस्तों और पति विक्की जैन के साथ पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लू कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो वहीं, विक्की अंकिता के पेट पर हाथ रखकर पोज दे रहे हैं।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'आप जैसे भी हो, जैसे रहे हो और जैसे रहोगे, मैं आपसे उसी रूप में प्यार करती हूं।' इस फोटो की वजह से फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि अंकिता मां बनने वाली हैं, हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से शादी दिसंबर 2021 में की थीं।