Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Dec 2021 11:47 am IST


सीएम के आदेशों की उड़ रही हैं धज्जियां


बागेश्वर: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के आदेश विभागों को दिए जा रहे हैं, परंतु विभाग सड़कों पर मिट्टी डालकर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। बागेश्वर- जौलकांडे मोटर मार्ग में विभाग द्वारा बडे बडे गडढों पर मिट्टी डाली जा रही है जिस पर कई गांवों के ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों से वायदा किया था कि मार्च माह में सड़क की मरम्मत की स्वीकृति दिला दी जाएगी तथा अप्रैल से डामरीरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। परंतु विभाग ने गुरुवार से सड़क में मिट्टी डालकर गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिस पर ग्रामीण मायूस हैं।