टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों के लिये मैराथन दौड़, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।मंगलवार आजादी के अमृत महोत्सव पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथी पुरम की ओर से टिहरी बांध परियोजना के इंटर कॅालेज एंव ऑल सेंटस कान्वेंट स्कूल भागीरथी पुरम के छात्र-छात्राओं को टिहरी बांध के व्यू प्वांइट तथा बांध के निर्माण एवं विद्युत उत्पादन से संबधित जानकारी से अवगत करवाया गया।