नैनीताल जिले के पम्पापुरी के पास एक व्यक्ति की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को पुलिस को सौंपागौर हो कि बीते दिन आपदा कंट्रोल रूम और एसडीआरएफ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामनगर के पास कोसी नदी में डूब गया है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश में जुट गई. एसडीआरएफ की सर्चिंग टीम को काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति का शव मिला, जिसके बाद टीम ने शव को पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.