Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Jun 2023 11:11 am IST


बाजपुर डबल मर्डर मिस्ट्री केस की तहकीकात जारी


बाजपुर: उधमसिंह नगर जिले में डबल मर्डर मिस्ट्री के मानव अंगों के मिलने का रहस्य अभी तक रहस्य ही बना हुआ है. 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मिस्ट्री को सुलझाने में नाकामयाब साबित हुई है. न तो अभी तक तीन टांगों के अलावा कोई और अंग खोज पाने में सफलता हासिल नहीं हुई है. न ही और कोई तथ्य सामने आया है.ऐसा तब है कि जब जल पुलिस ने 5 किलोमीटर तक नदी की खाक छान दी है. पुलिस के लिए ये मामला एक सिर दर्द बना हुआ है. पुलिस की रातों की नींद हराम हो गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सर्च अभियान के दौरान कुछ मांस के टुकड़े और एक कुल्हाड़ी मिली है. लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. तीसरे पैर के पंजे को लेकर आशंका है कि वह जोगिंदर के नानकमत्ता निवासी समधी गुरमीत सिंह का हो सकता है.आपको बता दें कि दो दिन पूर्व एक सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. रम्पुरा काजी में जोगिंदर कौर नामक महिला जोकि 5 भाई और एक सौतेले भाई के साथ यहां रहती थी, इसके भाइयों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई अमल में लानी ही शुरू कर दी थी.इसी बीच स्थानीय लोगों को घर के पास 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर नदी में दो पैर और एक पैर का पंजा तथा कपड़ा बरामद हुआ. पुलिस मान रही है कि वह गुमशुदा है. साथ में एक और नया मोड़ आया जहां पैरों को पहचान कर एक 60 वर्षीय आदमी की भी गुमशुदगी की तहरीर आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सर्च अभियान के दौरान कुछ मांस के टुकड़े और एक कुल्हाड़ी मिली है. लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.जिस जगह यह घटना घटित हुई है, यह क्षेत्र एक दम बौर नदी के अतर्गत आता है. इस क्षेत्र में राय सिख समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है. गायब हुई महिला भी राय सिख ही है. 24 घंटे हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस और कोई पार्ट नहीं ढूंढ पाई है. पुलिस के हाथ खाली हैं. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि कुछ मानव अंग मिले हैं, जिससे मानव के और हिस्सों को ढूढने की कोशिश जारी है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी हैं.