खेल डेस्क: SAFF चैंपियनशिप के सेमीफइनल में भारतीय फुटबॉल टीम ने पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-2 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनायीं है। और अब बस कुछ घंटो के इंतज़ार के बाद ये साफ हो जायेगा की इस साल SAFF चैंपियनशिप का ख़िताब कौनसी टीम ले जाती है।
4 जुलाई यानि की आज भारत और कुवैत के बीच फाइनल मुकाबला होना है। खेल 7:30 बजे से शुरू होगा। ये मैच बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते है मुकाबला?
भारत बनाम कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। साथ ही फैनकोड ऐप और वेवसाइट पर आप मैच को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये देख सकते है।
गौरतलब है की भारत ने अपने प्रतिद्वंदी कुवैत की तरह अपने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए थे लेकिन जब कुवैत से मुकाबला हुआ तो वो ड्रा हो गया था ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।