उत्तरकाशी: मोरी विकासखण्ड के जखोल में चल रहे तीन दिवसीय बीसू मेले का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के ईष्ट सोमेश्वर देवता की पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों ने सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। समापन दिवस पर हंस फाउंडेशन की माता मंगला ने शिरकत कर अपने अनुयायियों को कथा प्रवचन कर आशीर्वाद दिया। समाज में असहाय, गरीबों की मदद के साथ साथ ही दैवीय व प्राकृतिक आपदाओं में जनता की सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाकर हंस फाउंडेशन विशेष पहचान कायम कर रही है। बीसू मेले के समापन दिवस के कार्यक्रम में पहुंची मंगला माता ने सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना कर कथा-प्रवचन करते हुए लोगों से आपसी समरसता, मानवता के भाव से समाज के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने व बुरे रास्तों को त्याग कर सत्य मार्ग पर चलने की अपील की।