Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jun 2022 10:30 am IST

बिज़नेस

क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, Bitcoin समेत दूसरी करेंसी धड़ाम


Cryptocurrency मार्केट में एक बार फिर से भूचाल आया है. सोमवार यानी आज Bitcoin की कीमत गिरकर 25,600 डॉलर तक पहुंच गई. ये 18 महीने की सबसे कम कीमत है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी कई कारणों से लगातार गिर रही है. 

Bitcoin (BTC) की कीमत पिछले साल नवंबर में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. इसकी कीमत 68,000 डॉलर से ज्यादा हो गई थी. अब इसकी वैल्यू तब से 60 परसेंट से अधिक कम हो गई है. एनालिस्ट के अनुसार Bitcoin अगर इसी तरह गिरती रही तो इसका रेट इस साल 14,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा. 

ऑन-चेन एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म CryptoQuant के कंट्रीब्यूटर Venturefounder ने अनुमान लगाया है कि अगले 670 दिन में BTC यानी Bitcoin की वैल्यू घटकर $14-21k के बीच हो सकती है. लेकिन, फिर 2023 से इसमें बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. ये अगले साल तक 40,000 डॉलर तक पहुंच सकता है.