DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Mar 2022 9:30 pm IST
महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने मंदिरों में उमड़ी भीड़, महादेव के जयकारों से गुंजायमान शिवालय
आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों में चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. उत्तरकाशी में महाशिवरात्रि पर जिला मुख्यालय पर शिवजी की बारात और काशी विश्वनाथ मंदिर के ध्वज की शोभा यात्रा निकाली गई. नगर के मुख्य मार्गों पर स्थानीय संस्कृति एवं शिव के प्रति आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला. जहां शिव नगरी भोले के जयकारों से गूंज उठी. महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलीला मैदान में एकत्र हुए. यहां से शिवजी की बारात और ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई. नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा पौराणिक मणिकर्णिका घाट पहुंची. यहां गंगा स्नान के बाद बस अड्डा, भटवाड़ी रोड, भैरव चौक होते हुए विश्वनाथ मंदिर में संपन्न हुई. शोभा यात्रा के दौरान पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर रांसो एवं तांदी नृत्य किया.