इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिन दहाड़े ग्राहक बनकर दुकानों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का है, यहां, पर एक सर्राफा की दुकान में ग्राहक बनकर आई दो महिला और एक पुरुष सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. सर्राफा दुकान में दिन दहाड़े हुई इस चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है. अब दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हरिद्वार कनखल के थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया ज्वेलरी शॉप पर दो महिलाओं और एक पुरुष ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों को चिन्हित कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.