DevBhoomi Insider Desk • Sat, 21 Aug 2021 7:19 pm IST
सड़क पर उतरे उपनल कर्मी, कटोरा लेकर किया प्रदर्शन
उपनल कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारी हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उपनल कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से काम करते आ रहे हैं। इसके बावजूद उनको उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उपनल कर्मियों ने कहा कि न ही उनको स्थाई नौकरी दी जा रही है। यहां तक कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर उपनल कर्मचारियों के हक को मारने का काम कर रही है। कर्मचारियों ने सरकार से एसएलपी वापस लेने की मांग की है।