DevBhoomi Insider Desk • Mon, 25 Oct 2021 9:30 pm IST
कोरोनाकाल में वन्यजीव पर्यटन से 11 करोड़ की कमाई
उत्तराखंड में कोरोनाकाल में पर्यटन उद्योग भले ही बुरी तरह प्रभावित रहा हो, लेकिन यहां के संरक्षित क्षेत्रों में इस दौरान वन्यजीव पर्यटन से ठीक-ठाक कमाई हुई। विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं। एक अक्टूबर 2020 से इस वर्ष 30 सितंबर तक कार्बेट व राजाजी टाइगर रिजर्व समेत अन्य संरक्षित क्षेत्रों में 366447 सैलानी आए। इससे 11.03 करोड़ की आय हुई। इससे पहले अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक इन क्षेत्रों में वन्यजीव पर्यटन को 243145 सैलानी आए और 9.02 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।