वैभव वालिया ने शनिवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बेरोजगारी चौपाल में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र तीन दशक से भी अधिक समय तक भाजपा की झोली में रही लेकिन इसके बावजूद यह विधानसभा आज भी ढेरों समस्याओं के अंबार पर है । उन्होंने आगे कहा कि कैंट विधानसभा को भाजपा ने सिर्फ अपनी राजनीति एवं स्वार्थ के साथ ही विकास की अनदेखी कर जनता को हमेशा धोखे में रखा । कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच जा जाकर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उनके हर दुख दर्द में साथ देने के वायदे को लेकर अपने कदम आगे बढ़ा रहे क्षेत्र के भावी प्रत्याशी तथा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया ने स्थानीय कैंट क्षेत्र बल्लीवाला चौक मस्जिद वाली गली में आयोजित की गई विशाल जनसभा में कहा कि भाजपा विधायक लगातार 8 बार चुनाव जीतने के बाद भी क्षेत्र को समस्याओं से मुक्त नहीं करा सके, लेकिन मैं क्षेत्र की जनता को पूरी तरह से यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यदि उनको क्षेत्र में जनता की सेवा करने का अवसर दिया गया तो वे 5 वर्षों में निश्चित ही कैंट विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाकर जनता से अपना वायदा पूरा करेंगे । उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार जनता के बीच रखते हुए कहा कि आज मुझे बहुत दुख है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र का कोना कोना समस्याओं के अंबार से अटा पड़ा है लेकिन भाजपा के 8 बार विधायक रह चुके हरबंस कपूर जी ने कोई भी सुख व खुशहाली का द्वार कैंट क्षेत्र में स्थापित नहीं किया जोकि बहुत ही दुख व चिंता का विषय है । वैभव वालिया ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है तो वहीं स्वास्थ्य तथा अन्य समस्याओं से भी जनता जूझ रही है । उन्होंने कहा कि मेरा सपना कैंट क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने का है और मैं क्षेत्र में 1 डिग्री कॉलेज तथा बड़ा अस्पताल स्थापित कराने का कार्य करूंगा जिसके लिए उन्हें क्षेत्र की जनता के सहयोग व आशीर्वाद की पूर्ण आवश्यकता है ।
वैभव वालिया ने कहा कि मैंने अपनी छोटी सी उम्र में गरीबों तथा आम जनता के दुख दर्द को काफी नजदीक से समझा तथा देखा है यही कारण है कि मैंने राजनीति में अपने कदम आगे बढ़ाए ताकि मैं सभी जरूरतमंद व परेशान हाल लोगों की सेवा करने के लिए दिन रात खड़ा रहूं । उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ एक बार कैंट क्षेत्र की जनता का स्नेह व आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति ,महिलाओं ,बहनों के सपने पूरे व समस्याओं को खत्म करने का कार्य कर सकूं । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने आगे कहा कि वे अब क्षेत्र में न्याय यात्रा निकाल कर जनता के बीच जाएंगे और भाजपा की पोल खोलेंगे । इस अवसर पर वैभव वालिया ने भ्रष्टाचार को लेकर भी राज्य व केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया । बेरोजगारी को लेकर उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर युवाओं को धोखा देने तथा उनके साथ छल कपट करने का आरोप भी लगाया । इस अवसर पर उनके साथ जगदीश धीमान, मनीष चौधरी, प्रदीप सूर्या, मनीष राणा, सूर्यप्रताप जी, अविनाश मणि, एहसान, मुनीर, सलीम प्रधान, हाजी तसलीम, हाजी इरफान, उस्मान, शहज़ाद आदि साथीगण मौजूद थे ।