Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 12:00 pm IST

अपराध

चंपावत : बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी नेपाल ले जाई जा रही 98500 की भारतीय मुद्रा


चंपावत : पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान नेपाल जा रहे तीन लोगों से 98500 रुपये की भारतीय मुद्रा पकड़ी। पूछताछ में वह रकम के बारे न कुछ बता पाए और न कोई दस्तावेज ही दिखा पाए। पुलिस ने पकड़ी रकम कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दी। कस्टम ने रकम जब्त कर फेमा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया।थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, शारदा बैराज चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत के अलावा पुलिस टीम एवं क्यूआरटी टीम बुधवार को बार्डर पर सघन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच तीन लोगों की चेकिंग में 98500 रुपये की नकदी मिली।पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई नकदी में 149 पांच सौ और 12 नोट दो हजार के हैं। नियमानुसार भारत से नेपाल के लिए केवल पच्चीस हजार की नकदी ही ले जाई जा सकती है जिसमें दो हजार और पांच सौ के नोट ले जाना प्रतिबंधित हैं।