देहरादून (उत्तराखंड) के देवबन इलाके में रविवार को करीब 50 विभिन्न प्रजातियों वाले भारत के पहले क्रिप्टोगैमिक गार्डन का उद्घाटन किया गया। यह गार्डन 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और 3 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। क्रिप्टोगैम वे आदिम पौधे होते हैं जो बीजों से प्रजनन नहीं करते और इनमें शैवाल, काई, फर्न, कवक, लाइकेन शामिल हैं।