मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) कुछ दिनो से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। हालाकि अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है। बता दें, नेहा ने मां बनने की खबरों को गलत बताया है। साथ ही डांस दीवाने 3 के सेट पर पहुंचीं नेहा ने कंटेस्टेंट गुंजन (Gunjan) की परफॉर्मेंस देखकर कहा- ‘रोहू (रोहनप्रीत सिंह का निकनेम) और मैंने अभी सोचा नहीं है बेबी का लेकिन जब कभी बेबी प्लानिंग करेंगे तो हम हमारी बेटी गुंजन जैसी हो.’