Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Nov 2021 3:30 pm IST


डीएम को ज्ञापन देकर मामले की उठाई मांग


थलीसैंण ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ेथ में जिला प्रशासन की जांच टीम ने विकास कार्यों में कई अनियमितताएं मिलने की बात कही थी। इसपर ग्राम प्रधान बीना देवी ने नाराजगी जताते हुए इसे राजनैतिक द्वेष की कार्रवाई बताया। ग्राम प्रधान ने डीएम को ज्ञापन देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।
थलीसैंण ब्लॉक के बड़ेथ ग्राम पंचायत निवासी गोविंद सिंह ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से कुछ महीने पहले विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की थी। इसपर डॉ. धन सिंह ने डीएम पौड़ी को शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए थे। डीएम पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सीडीओ पौड़ी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।