DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Dec 2021 9:14 am IST
ब्रेकिंग
काशीपुर व जसपुर के बीच जल्द करेंगे सिडकुल की स्थापना : मुख्यमंत्री धामी
ऊधमसिंहनगर दौरान पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले को गई सौगात दी। इस दौरान पूर्व सीएम स्व. नारायण दत्त तिवारी को याद करते हुए कहा उन्होंने कहा कि, मैंने उनसे सीखा सतत और अनवरत विकास। इसीलिए सिडकुल को नारायण दत्त तिवारी का नाम दिया। उनहोंने कहा कि काशीपुर व जसपुर के बीच एनडी तिवारी के समय में अधिग्रहित की गई एक हजार हेक्टेयर भूमि पर जल्द ही हम सिडकुल की स्थापना करेंगे। सीएम धामी ने मंगलवार को खटीमा में शहीद सम्मान-समारोह और जसपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जसपुर कृषि मंडी में सीएम धामी ने 15.89 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही लंबे समय से चली आ रही गढ़ीनेगी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग को पूरा करते हुए जसपुर में स्टेडियम का निर्माण व ग्राम तीरथ को राजस्व ग्राम बनाए जाने की घोषणा भी की।