लोहाघाट : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के किनारे सूखे और हवा में झूलते पेड़ों से दुर्घटना की आशका बनी हुई है। इसके आसपास से गुजरने वाले लोग अनहोनी की आशंका से डरे सहमे रहते हैं।
लोहाघाट-चम्पावत मोटर मार्ग पर कई जगह सड़क के किनारे पेड़ हवा में झूल रहे हैं। पेड़ों के गिरने से एनएच पर किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। लोहाघाट गैस गोदाम, बाराकोट टैक्सी स्टैंड के पास देवदार के सूखे विशालकाय पेड़ जरा सी हवा में झूलने लगते हैं। विवेक ओली, प्रकाश सिंह, जगत सिंह हेम जोशी आदि ने बताया कि कई बार वन विभाग से पेड़ों का निस्तारण करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन विभाग इस ओर ध्यान न देकर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।