Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 6:15 pm IST

जन-समस्या

युवाओं ने सरयू नदी में उठाया राफ्टिंग का आनंद


मूनाकोट विकासखंड के युवाओं ने सरयू नदी में रिवर राफ्टिंग के गुर सीखे। नदी की तेज लहरों के बीच राफ्टिंग कर युवा रोमांचित हो उठे।

सोमवार को सीएम बीएडीपी योजना के तहत केएमवीएन की तरफ से मूनाकोट के युवाओं को सरयू नदी में रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। युवाओं ने नदी की तेज लहरों के बीच राफ्टिंग के गुर सीखे। उन्होंने घाट से चमगाड़ तक पांच किमी रिवन रन किया। इस दौरान राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, अजय धामी, विनोद धामी, वेद प्रकाश ने युवाओं को प्रशिक्षण दिया।