DevBhoomi Insider Desk • Sun, 6 Mar 2022 7:30 am IST
रणजी ट्राफी : उत्तराखंड को जीत के लिए देना होगा मजबूत लक्ष्य
देहरादून। रणजी ट्राफी में उत्तराखंड और आंध्रप्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें आंध्रप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 226 रन बनाकर उत्तराखंड पर 32 रन की बढ़त बनाई। उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए थे। अब दूसरी पारी की शुरुआत में उत्तराखंड ने महज 36 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में अगर उत्तराखंड को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उत्तराखंड को आंध्रप्रदेश को दूसरी पारी में मजबूत लक्ष्य देना होगा। केरल के त्रिवेंद्रम स्थित केसीए क्रिकेट ग्राउंड पर उत्तराखंड और आंध्रप्रदेश के बीच चल रहे मुकाबले में आंध्रप्रदेश ने दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 85 ओवर में सभी विकेट खोकर 226 रन बनाए। टीम के लिए एसके रशीद ने 56, संदीप ने 37 व रिक्की ने 33 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने चार, अग्रिम तिवारी, मयंक मिश्रा व दीक्षांशु नेगी ने दो-दो विकेट झटके।