पिथौरागढ़। उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर गेट मीटिंग की। तय किया गया कि 12 फरवरी से उपनल संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कार्य बहिष्कार किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि उपनल कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन को कई बार पत्र भेजे गए इसके बावजूद वार्ता के लिए आज तक उन्हें नहीं बुलाया गया। अब नियमित रोजगार देने के बजाय बिना कारण बताए नौकरी से हटाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एलएलपी को वापस लेने और उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्णय को लागू करने, उपनल कर्मियों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी, महंगाई भत्ता देने आदि मांगें प्रमुखता से उठाई गईं। जिला संयोजक हिम्मत सिंह, त्रिभुवन बसेड़ा, दिनेश पंत के नेतृत्व में हुई गेट मीटिंग में सेवायोजन, आपदा, निर्वाचन, आईटीआई, श्रम विभाग, पीएमजीएसवाई, शिक्षा, उच्च शिक्षा, एसआईटी आदि विभागों के उपनल कर्मी शामिल रहे।