Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 6:51 pm IST

राजनीति

उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े दर्जनों युवा, ग्रहण की सदस्यता


आज उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने  में 50 से अधिक युवाओं को पूर्व भाजपा नेत्री एवं प्रधान मंत्री ज़न कल्याण योजना संस्था में महिला महानगर महामन्त्री प्रीति थपलीयाल के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने दल की सदस्यता ग्रहण की।  इस अवसर पर युवाओं ने अपने विचार रखे।  प्रीति थपलियाल ने कहा कि राज्य बने 20 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन आज भी प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।  रोजगार, उद्योग, या अन्य संस्थानों पर बाहरी लोगों का आधिपत्य है। अब समय आ गया है कि युवा एवं मातृशक्ति एक जुट होकर क्षेत्रीय दल को मजबूत करे। 

इस अवसर पर केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौडाई ने दल के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं खटीमा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।  केंद्रीय युवा उक्रांद नेता दिनेश नेगी ने युवाओं का स्वागत किया एवं दल को सशक्त करने के लिए युवाओं के योगदान को बताया।  साथ ही प्रदेश के उद्योगों में 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार की बात की।  केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने युवाओं को क्षेत्रीय दल के महत्त्व एवं राज्य निर्माण में उत्तराखंड के योगदान को बताया।