घारकोट-घंडियाल मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने से नाराज यूकेडी नेता उमेश खंडूड़ी ने ग्रामीणों के साथ उज्जवपुर बैंड पर अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं होगा उपवास जारी रहेगा।
सोमवार को धारकोट, घंडियाल, सेम, तोप, एरवाड़ी सहित आसपास के गांवों के करीब 150 लोगों ने गाजे-बाजे के साथ यूकेडी नेता उमेश खंडूड़ी की अगुवाई में सरकार के विरोध में नारेबाजी की और उज्जवलपुर बैंड में उपवास पर बैठ गए। लोगों ने कहा कि धारकोट-घंडियाल डेढ़ किलोमीटर सड़क वर्ष 2011 में स्वीकृत हो चुकी है।