Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 4:56 pm IST


गणित के प्राध्यापक पढ़ा रहे सांख्यिकी


रुद्रपुर। एसबीएस पीजी काॅलेज में कई विषयों को पढ़ाने के लिए प्राध्यापक तक नहीं हैं, जिसके चलते दूसरे विषयों के प्राध्यापक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। डिग्री कॉलेज में सांख्यिकी विषय के प्राध्यापक का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है।
सांख्यिकी कला के साथ ही विज्ञान संकाय के पाठ्यक्रम में भी शामिल है। जिस कारण दोनों संकायों के विद्यार्थियों को काफी सुविधा हो रही है। कई बार उनकी कक्षाएं संचालित हो पा रही है। चूंकि सांख्यिकी गणित की शाखा है जिस कारण गणित विषय के प्राध्यापक सांख्यिकी के बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
[कॉलेज प्रशासन का कहना है कि प्राध्यापक की नियुक्ति शासन स्तर का मामला है। वर्तमान में रुद्रपुर कॉलेज में सिर्फ 37 प्राध्यापक नियुक्त हैं, जबकि प्राध्यापकों के सृजित पदों की संख्या 46 है। इसके अलावा कॉलेज प्रशासन की ओर से प्राध्यापकों के पद बढ़ाने के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव भी सालों से लंबित है। एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री रचित सिंह कहते हैं कि कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या 7000 से अधिक है, लेकिन इसके अनुपात में प्राध्यापकों की संख्या बेहद कम हैं। प्राध्यापकों की नियुक्ति में यूजीसी के मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर जल्द ही कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा।