Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 1:47 pm IST


सामरिक महत्व की 14 नई सड़कें बनाएगा बीआरओ, बहुआयामी अभियान को हरी झंडी


देहरादून : सीमा सड़क संगठन प्रदेश में सामरिक महत्व की 14 नई सड़कें, 5 हेलीपोर्ट, दो सुरंग बनाएगा और दो हवाई पट्टियों का विस्तार करेगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर 13,707 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) की मौजूदगी में बीआरओ अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ये जानकारी दी। राजभवन में राज्यपाल के सामने प्रस्तुतिकरण में बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड में सामरिक महत्व एवं आर्थिक विकास की दृष्टि से 14 नई सड़कों, 5 हेलीपोर्ट, दो हवाई पट्टियों (गौचर तथा नैनीसैनी के विस्तारीकरण) एवं दो सुरंगों के निर्माण के लिए कार्य योजना बनाई है। राज्यपाल ने बीआरओ के बहुआयामी अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 815 किमी लंबाई की प्रस्तावित सड़कों की लागत 9250 करोड़, 5 हेलीपोर्ट की लागत 77.50 करोड़, दो हवाई पट्टियों की लागत 120 करोड़ एवं दो सुरंगों की लागत 4260 करोड़ आंकलित की गई है। इनके लिए कुल 13707 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है।