कोरोना का असरः तीरथ सरकार ने वार्षिक तबादला सत्र किया शून्य
देहरादून। प्रदेश सरकार ने कोविड काल में सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी राहत दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी किया है कि वर्ष 2021-22 के लिए तबादला सत्र शून्य कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। इस सत्र में किसी भी कर्मचारी का तबादला नहीं होगा। केवल विशेष परिस्थितियों में ही तबादले किये जा सकेंगे।