Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 2:40 pm IST


मरीज का शव जिला अस्पताल के शौचालय में मिला


पेट में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल पहुंचे मरीज की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मरीज का शव जिला अस्पताल के शौचालय में मिला। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। हालांकि, चिकित्सकों के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव लेकर लौट गए।

नगर कोतवाली क्षेत्र के बंगाली बस्ती ब्रह्मपुरी निवासी उत्तमदेव (43) को रविवार रात परिजन पेट दर्द की वजह से जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद चिकित्सक ने इंजेक्शन लगाकर यह कहकर भेज दिया कि सुबह आ जाना। परिजन कुछ तकलीफ होने पर मरीज को लेकर दोबारा जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर मरीज का आधार कार्ड लाने को बोला गया। जब मरीज का बेटा शुभम घर से आधार कार्ड लेकर अस्पताल पहुंचा तो उसके पिता इमरजेंसी वार्ड के सामने बैठे मिले।