Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Sep 2022 9:30 pm IST

मनोरंजन

सलमान ने शहनाज गिल को दी ये बड़ी सीख, एक्‍ट्रेस बोलीं- उन्होंने तो मुझे...


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से एक्‍ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शहनाज ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहना सिखाया है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि सलमान उन्हें प्रेरित करते रहते हैं।

शहनाज गिल ने एफएम कनाडा को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बात की। उन्‍होंने बताया कि मैंने उनसे आगे बढ़ते रहना सीखा है। मुझे वह कहते हैं कि मैं अगर अच्छे से काम करूंगी तो बहुत आगे जाऊंगी। मुझे वह बहुत मोटिवेट भी करते हैं। आप जब एक छोटे शहर से आकर अकेले रहते हो तो आप बहुत आगे बढ़ते हो।

मुझे उन्‍होंने मुसीबतों से लड़ना सिखाया

शहनाज आगे कहती हैं कि कभी भी इंसान को आगे बढ़ना और सीखना बंद नहीं करना चाहिए। जिससे भी आप मिलते हैं, कुछ न कुछ उससे सीखते जरूर हैं और मैं अपने आस-पास के लोगों से बहुत कुछ सीखती हूं। मुझे उन्होंने मुसीबतों का सामना करना सिखाया है। हर किसी परस्थिति को मैं संभालने के लिए मजबूत हूं।