Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली मॉडल की लाश, सुसाइड नोट में लिखा- मैं खुश नहीं...


मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, आकांक्षा मोहन नाम की एक मॉडल ने मुंबई के अंधेरी इलाके के चार बंगला स्थित एक होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार, आकांक्षा का शव होटल के कमरे के पंखे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं  पुलिस ने बताया है कि मॉडल आकांक्षा लोखंडवाला की यमुना नगर सोसायटी की रहने वाली हैं और उन्होंने बुधवार करीबन दोपहर 1 बजे होटल में चेकइन किया था। इसके बाद आकांक्षा ने रात का खाना भी मंगवाया था। 

पुलिस को मृतक मॉडल का एक सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है, मैं माफी चाहती हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। बस मैं खुश नहीं हूं और अब मुझे शांति चाहिए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।