पौड़ी: बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट में स्कूटी सवार महिला को कुचलने वाले सेना के चालक के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर मौत और जख्मी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।सोमवार दिन में न्यू डांग निवासी अवतार सिंह अपनी पत्नी बिच्छी देवी (52) के साथ स्कूटी में श्रीकोट की ओर जा रहे थे। श्रीकोट पेट्रोल पंप के समीप बिच्छी देवी सेना के ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अवतार सिंह चोटिल हो गए। स्कूटी पर किसी अज्ञात कार से टक्कर लगने की बात की जा रही थी, लेकिन पुलिस को फिलहाल ऐसा कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला। जिससे साबित हो कि कार से टक्कर लगी होकोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि मृतका के बेटे परमवीर की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना चल रही है। वहीं, सेना के अधिकारियों ने भी कोतवाली पहुंचकर दुर्घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।