रुद्रप्रयाग-जिले के कई गांवों में वायरल फीवर से लोग पीड़ित हैं, लेकिन उपचार नहीं मिलने से कई पीड़ितों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। उत्तराखंड क्रांतिदल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, उपाध्यक्ष मोहित डिमरी, सचिव अशोक चौधरी ने जिलाधिकारी मनुज गोयल व सीएमओ डा. बीके शुक्ला को इस संबंध में ज्ञापन भेजा। कहा कि ग्रामीण वायरल से पीड़ित हैं या कोरोना से संक्रमित, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग गांवों में टीमें भेजकर पीड़ितों की जांच करे, जिससे प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके।