Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 2:07 pm IST


होममेड डीटैन फेस मास्क देंगे आपको कमाल का रिजल्ट


आपको ब्लीच या केमिकल प्रॉडक्ट की बजाय होममेड प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कमाल के डीटैन फेस मास्क, इन फेस मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन टोन भी इम्प्रूव होगी- 

एलोवेरा जेल - एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है। एलोवेरा में विटामिन बी12 भी होता है। डीटैन फेस मास्क बनाने के लिए सोने से पहले एलोवेरा को स्किन पर जरूर लगाएं। इसकी पतली लेयर को चेहरे पर लाएं और अगली सुबह धोएं। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।

शहद - शहद में मुख्य रुप में फ्रक्टोज पाया जाता है। इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन, नायसिन, विटामिन बी-6, विटामिन सी और एमिनो एसिड भी पाए जाते हैं। शहद को यूज करने के लिए एक छोटे चम्मच शहद में दो चम्मच दही मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब कम गर्म पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।

बेसन - बेसन में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन से आपको पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी 6, विटामिन के, आयरन, कैल्शियम, सोडियम, फाइबर, जिंक, कॉपर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। डीटैन फेस मास्क बनाने के लिए थोड़े से बेसन में चुटकी भर हल्दी मिला लें। एक बर्तन लें और उसमें तीन छोटे चम्मच बेसन, एक चम्मच ओलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाएं। इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला लें। इन सब को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर कम गर्म पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।