जसपुर में नालों के ऊपर हुए अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट ने नगर पालिका के नोटिस को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने दोबारा असेसमेंट कराने का आदेश दिया है। उत्तराखंड हाइकोर्ट ने जसपुर में नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका के दिए गए नोटिस को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नगर पालिका के नोटिस को निरस्त कर दिया है।