बीते दिन लालकुआं से रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। मामले में अब ट्रेन के लोको पायलट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वन विभाग ने मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच तराई केंद्रीय वन प्रभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया को सौंपी है। प्रभागीय वन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने मामले में रेलवे की लापरवाही मानते हुए लोको पायलट विजेय चंद्र के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।