Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 11:01 am IST


सहस्रधारा में डूबने से पर्यटक की हुई मौत


देहरादून के सहस्रधारा में दिल्ली के एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। चौकी प्रभारी ताजवर सिंह नेगी ने बताया कि ओमप्रकाश अरोड़ा परिवार के साथ सहस्रधारा में घूमने के लिए आये थे। फोटो खिंचवाने के दौरान पैर फिसलने से वो पानी के तेज बहाव में गिर गए। वहां पर कोई ना होने से  वेा बहते हुए काफी दूर निकल गए।  पुल के पास से ओमप्रकाश अरोड़ा को निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उनके परिवारवाले उन्हें दून अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।