देहरादून के सहस्रधारा में दिल्ली के एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। चौकी प्रभारी ताजवर सिंह नेगी ने बताया कि ओमप्रकाश अरोड़ा परिवार के साथ सहस्रधारा में घूमने के लिए आये थे। फोटो खिंचवाने के दौरान पैर फिसलने से वो पानी के तेज बहाव में गिर गए। वहां पर कोई ना होने से वेा बहते हुए काफी दूर निकल गए। पुल के पास से ओमप्रकाश अरोड़ा को निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उनके परिवारवाले उन्हें दून अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।