Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Aug 2021 10:41 am IST


जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द हटाने की घोषणा से उत्साह और खुशी


दिनेशपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से बंगाली समुदाय के छात्रों के जाति प्रमाणपत्र से पूर्वी पाकिस्तानी/बांग्लादेशी विस्थापित शब्द हटाने की घोषणा पर भाजपा और बंगाली महासभा उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताकर।स्वागत किया है। नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा सरकार ने कहा कि बंगाली समुदाय के लोग बरसों से इस समस्या के समाधान की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बंगाली समुदाय में खुशी की लहर है।बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साह ने कहा कि बंगाली महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने पंतनगर में मुख्यमंत्री से मिलकर इसके समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा था। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को देहरादून आने का आमंत्रण दिया था। इसके बाद एक 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को आगामी सत्र में इस संबंध में विधानसभा में बिल लाने के निर्देश दिए थे। ।