Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jan 2025 12:28 pm IST

खेल

नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिया जोशिला भाषण, केंद्र का किया आभार


देहरादून: नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी के लिए पीएम मोदी देहरादून पहुंचे. नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी को सबसे पहले खेल मंत्री रेखा आर्य ने संबोधित किया. इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने का अनोखा अंदाज दिखा.नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में खेल मंत्री रेखा आर्य ने जोशिला भाषण दिया.

नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत खेल मंत्री रेखा आर्य ने भारत माता की जय के नारे के साथ की. इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने इतने बड़े इवेंट के लिए सभी का धन्यवाद दिया. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा उत्तराखंड सरकार केंद्र की मदद से लगातार विकास के कार्य कर रही है. खिलाड़ियों के लिए भी धामी सरकार काम कर रही है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया.

बता दें आज से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 9545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस पूरे इवेंट की बात करें तो इसमें खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग हिस्सा लेंगे. उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट होंगे. इसमें देहरादून, टिहरी, ऋषिकेश, रुद्रपुर, हल्द्नानी में कई गेम्स होंगे. इन सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.