DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Dec 2021 5:40 pm IST
खेल
सौरव गांगुली कोविड-19 पॉजिटिव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बीसीसीआई सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। सौरव गांगुली के भाई ने जानकारी दी है कि वह स्टेबल हैं औरएहतियात के तौर पर उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसी साल सौरव गांगुली के हार्ट में स्टेंट डाले गए थे, इसी वजह से डॉक्टर्स उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और हॉस्पिटल में एडमिट कराने के लिए कहा।