देहरादून। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष तारा सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की सालाना बैठक 9 जनवरी को अमोला होटल एंड रेस्टोरेंट, बंगाली कोठी देहरादून में होगी। जिसमें टीम के चयन एवं आगामी 21 जनवरी से दो राज्य हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के बीच होने वाले 3 टी-20 क्रिकेट मैच के आयोजन पर रणनीति बनाई जाएगी। यह मैच तनुष क्रिकेट अकादमी ग्राउंड शिमला बाइपास देहरादून में होंगे। बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और चयनकर्ता मौजूद रहेंगे। टीम चयन में बीसीसीआई के क्रिकेट ए लेबल कोच प्रसनजीत बोस व संजय गौड़ होंगे।