२. इसमें गरम मसाला,नमक हल्दी,धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,अदरक, लहसुन पेस्ट, मटन मसाला डाले। 3-4 मिनट भून ले|आंच को तेज रखें,इसमें मटन डालें, सारे मसाले के साथ 5-8 मिनट भूने |फिर आलू डाले। मिक्स करे मसाले में|
३. इसमें टमाटर पेस्ट डाले,पकाने के लिए इसमें थोड़ा पानी डालें।अब गैस को कम कर लें और मटन को पकने देंं, इसे ढक दें, बीच-बीच में चलाते रहे|
४. धीमी आंच पर पकने दें जब तक तेल अलग न हो जाए।हरा धनिया डालकर गार्निश करें और गर्मागर्म चावल के साथ सर्व करें।