Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 5:59 pm IST


चार पेटी के साथ धरा एक तस्कर


रानीपुर पुलिस ने कार में शराब ले जा रहे एक तस्कर को धर दबोचा, जबकि मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। फरार तस्कर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी की अगुवाई में पुलिस टीम ने क्षेत्र में एक कार की तलाशी ली। इस दौरान राजा उर्फ इरफान निवासी दादूपुर गोविंदपुर भागने में कामयाब रहा। लेकिन सलमान पुत्र मीरहसन निवासी बहादराबाद पुलिस की पकड़ में आ गया। कार के अंदर से चार पेटी देसी शराब बरामद हुई।