अल्मोड़ा के भतरौजखान के पनुवादोखन के पास रोडवेज बस और कैंटनर की भिड़ंत हो गई. हादसे में कैंटर चालक को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में कैंटर चालक को रामनगर अस्पताल को भेजा गया. दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. दुर्घटना के कारण रोड में लंबा जाम लगा रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस काफी देर तक जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रही.