मध्य प्रदेश के खजुराहो में ब्रह्मेश्वर धाम के पीठाधीश्वर लवलेश तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। ताज़ा जानकारी के अनुसार संतान प्राप्ति के लिए आशीर्वाद लेने बाबा के पास गई महिला ने आरोप लगाया कि महाराज ने झाड-फूंक के नाम पर उसके साथ गलत काम किया। हालांकि, बाबा के समर्थकों का दावा है कि आरोप निराधार है। वहीं पुलिस ने गुरुवार को तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। दरअसल पीड़ित महिला का आरोप है कि वह ब्रह्मेश्वर धाम गई थी। वहां उस समय कोई नहीं था। सबको बाहर कर दिया गया था। झाड-फूंक के लिए महाराज ने ऊपर के कपड़े उतारने को कहा और फिर नीचे के कपड़े उतरवा लिए। इसके बाद गलत काम किया। वहीं, महिला के पति का आरोप है कि मेरी पत्नी बीमार रहती थी। इसी वजह से मैं बाबा के पास धाम पर गया। उन्होंने झाड-फूंक के लिए सामान लाने को कहा था। मैं मंगलवार को वहां गया तो भीड़ थी। इस वजह से बुधवार को पत्नी को लेकर वहां गया था।