Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Feb 2022 1:53 pm IST

नेशनल

ब्रह्मेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज


मध्य प्रदेश के खजुराहो में ब्रह्मेश्वर धाम के पीठाधीश्वर लवलेश तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। ताज़ा जानकारी के अनुसार संतान प्राप्ति के लिए आशीर्वाद लेने बाबा के पास गई महिला ने आरोप लगाया कि महाराज ने झाड-फूंक के नाम पर उसके साथ गलत काम किया। हालांकि, बाबा के समर्थकों का दावा है कि आरोप निराधार है। वहीं पुलिस ने गुरुवार को तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। दरअसल पीड़ित महिला का आरोप है कि वह ब्रह्मेश्वर धाम गई थी। वहां उस समय कोई नहीं था। सबको बाहर कर दिया गया था। झाड-फूंक के लिए महाराज ने ऊपर के कपड़े उतारने को कहा और फिर नीचे के कपड़े उतरवा लिए। इसके बाद गलत काम किया। वहीं, महिला के पति का आरोप है कि मेरी पत्नी बीमार रहती थी। इसी वजह से मैं बाबा के पास धाम पर गया। उन्होंने झाड-फूंक के लिए सामान लाने को कहा था। मैं मंगलवार को वहां गया तो भीड़ थी। इस वजह से बुधवार को पत्नी को लेकर वहां गया था।