Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 24 Aug 2021 8:42 pm IST


चित्रा टॉकीज के पास से उजाडे गए लघु व्यापारियों ने पैदल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन


हरिद्वार। चित्रा सिनेमा के सामने से हटाये गए खोखा धारकों लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखे लाल के नेतृत्व में तुलसी चौक से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। लघु व्यापारियों का लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रदर्शन को पूरा समर्थन करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह को एक ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में रेलवे रोड पर ही पुराने निर्धारित कारोबारी स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं से विकसित कर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग की।