Read in App


• Tue, 28 May 2024 4:05 pm IST


मसूरी में भूस्खलन और डिग्री डेट एरिया के उपचार को लेकर हुई बैठक जाने क्या रहा खास


वन प्रभाग कार्यालय में मसूरी के आसपास के भूस्खलन और डिग्री डेट एरिया के उपचार के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देश के क्रम में शासन, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, भूगर्भ और नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मसूरी के नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में डिग्री डेट एरिया में उपचार के लिए एरिया चिन्हित किए गए और कार्य योजना पर विचार किया गया.

बैठक में बताया गया कि मसूरी लंढौर बाजार में हुए भू धंसाव को लेकर एनजीटी द्वारा खुद संज्ञान लिया गया था. सभी संबंधित विभागों से भू धंसाव के कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये गए थे. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की टीम ने मसराना, कफलानी, बाटा गाड, जबरखेत ,सिविल अस्पताल के निचले वाले इलाके, बाईपास रोड जेपी बैंड के पास और टिहरी बस अड्डे का निरीक्षण किया. टीम द्वारा संयुक्त रूप से रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसमें भू धंसाव की रोकथाम के लिये किये जाने वाले ट्रीटमेंट और पौधारोपण शामिल हैं.