Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Feb 2023 11:27 am IST


पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के ढीले काम से चढ़ा मंत्री का पारा, मौके पर लगाई फटकार


शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत संचालित फसाड योजना के तहत दर्शनी गेट से होते हुए घंटाघर तक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की और कई आवश्यक निर्देश भी दिए.कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों के निरीक्षण की शुरुआत दर्शनी गेट से की. इसके बाद पीपल मंडी, धामावाला, कोतवाली और घंटाघर तक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां खुली तारों को हटाया जाए. साथ ही व्यापारियों की सहमति से ही फीडर बॉक्स लगाए जाएं.