उत्तरकाशी : पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल का फर्जी पत्र तैयार करने के मामले में पुरोला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना थानाध्यक्ष पुरोला की ओर से की जा रही है।कुछ दिन पूर्व पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की ओर से लोनिवि पुरोला को एक पत्र भेजा गया था। किसी व्यक्ति ने मूल पत्र गायब कर उसकी जगह कूटरचित पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दिया था जिस पर विधायक के हस्ताक्षर मूल पत्र से स्कैन करके किए गए थे। पुरोला विधायक ने भी इसकी शिकायत कर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था। रविवार को मामले में पुलिस ने थाना पुरोला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुरोला थानाध्यक्ष कोमल रावत ने बताया कि मामले की विवेचना स्वयं उनके द्वारा की जा रही है।