Read in App


• Sat, 30 Dec 2023 5:39 pm IST


मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल : ITBP-CRPF ने लगाई हाईटेक हथियारों की प्रदर्शनी


मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आजकल विंटर लाइन कार्निवाल की धूम है. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तीसरे दिन आईटीबीपी और सीआरपीएफ ने हाईटेक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. विंटर लाइन कार्निवाल में लगी हाईटेक हथियारों की प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत आईटीबीपी और सीआरपीएफ के द्वारा ने लगाई हाईटेक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसे देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस अवसर पर सीआरपीएफ और आईटीबीपी के अधिकारियों के निर्देशन में सुरक्षा बल के प्रति आमजन प्रभावित हो इसे लेकर हथियारों की प्रदर्शन भी लगाई गई. जिसमें आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी के साथ इनकी मारक क्षमता, उपयोगिता और ना-ना प्रकार के हथियार यहां आकर्षण का केन्द्र रहे. इस दौरान कई लोगों ने अपने हाथों में हथियार लेकर स्वयं को गौरान्वित महसूस किया.देश की सुरक्षा बल के प्रति कृतज्ञता प्रकट की साथ ही कई नव युवतियों और युवाओं ने भी यहां हथियारों को लेकर सेल्फी ली. इन हथियारों की खूबियों को जानकार इनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. यहां प्रदर्शनी में लगे एक-एक हथियार के बारे में आमजन को बताया. सीआरपीएफ द्वारा मोर्टार, असॉल्ट राइफल समेत कई आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. शस्त्र प्रदर्शनी को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्निवाल के तहत आयोजित प्रदर्शनी में सीआरपीएफ और आईटीबीपी के द्वारा लोगों को यह दिखाने के लिए आयोजित की जाती है.